Udgam Portal : अब मृत्यु हुए बाबा दादा परदादा का भी पैसा निकाल सकते हो जो उन्होंने मरने से पहले जमा किये थे

परिचय (Introduction)

अब मृतु हुए बाबा दादा परदादा का भी पैसा निकाल सकते हो इस Udgam Portal से  जो उन्होंने मरने से पहले जमा किये थे जी हा कई बार ऐसा होता है कि हमारे बाप दादा परदादा की अचानक मृत्यु हो जाती है हमें यह नहीं पता लगता है कि उनके कहां-कहां पर उनके बैंक अकाउंट खुले हुए हैं कितनी उन्होंने वहां पर Fixed Deposit की हुई थी कौन-कौन से Insurance उन्होंने लिए हुए थे अगर आप इन पैसो को दावा (claim) नहीं करते हैं तो यह आरबीआई (RBI) के दावा न किया गया (unclaimed deposit) में यह पैसा चला जाता है

उद्गम पोर्टल के विशेषताएँ (Features of Udgam Portal)

अगर हम बात करें इस Udgam Portal की विशेषताओं की तो यह आपके लिए बहुत अच्छी होने वाली है क्योंकि यहां पर आरबीआई का एक बहुत ही अच्छा पोर्टल आया हैं जहां पर आप यह दावा न किया गया (unclaimed deposit) पैसों को दावा (claim) कर सकते हैं आप के बहुत काम की जानकारी बता रहा हूं ध्यान से पढना कही कुछ छुट ना जाये

इसे भी पढ़े…. Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 330 रूपए मे 2 लाख बीमा

इसे भी पढ़े…. NPCI : क्या हैं ? हिंदी में जाने, NPCI का फुल फॉर्म क्या हैं, NPCI का मतलब क्या हैं.

Udgam Portal

तो यहां पर आरबीआई (RBI) के द्वारा चलाई गई वेबसाइट का नाम है Udgam Portal अगर आप गूगल पर Udgam Portal सर्च करोगे या https://udgam.rbi.org.in/ को सर्च करोगे तो आप को सबसे पहले ही आपको आरबीआई (RBI) की वेबसाइट दिख जाएगी यहां पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा अनक्लेमद डिपॉजिट्स गेटवे (Unclaimed Deposits Gateway) आप इसमें यहां पर क्लिक करेंगे सबसे पहले आपको यहां पर रजिस्टर करना पड़ेगा आप अपना मोबाइल नंबर फर्स्ट नाम लास्ट नाम (first name last name) डालकर आप यहां पर रजिस्टर कर सकते हैं उसके बाद आपको कुछ Individual, non individual दिखेगा इन दोनों मेसे आप को Individual पे दबाना है फिर आपको जिसका पैसा वहां पर क्लेम (claim) करना है आप उसका नाम वहां पर डालेंगे सारे बैंक आप वहां पर सेलेक्ट कर लेना आपको एक आईडी प्रूफ वहां पर डालना पड़ेगा चाहे पैन कार्ड डालो, या आधार कार्ड डालो, या ड्राइविंग लाइसेंस डालो, उसके बाद आप सर्च पर क्लिक करेंगे जो भी नाम आप के बाबा दादा परदादा से मिलेंगा उस मैच होता होगा आपको पूरी लिस्ट वहां पर दिख जाएगी उसके बाद उनका नाम देख कर आप को वहा पर क्लिक करना है वहा से आप को एक फॉर्म डाउनलोड होगा वह मै आप को आगे बता रहा हु  आपको अपने व्यक्ति का नाम ढूंढ के वहां पर U D R N  PDF File आपके यहां पर डाउनलोड करनी है यह U D R N  PDF File  जिस  बैंक में उनका नाम है आप इसे उस बैंक में लेकर जाएंगे साथ में आईडी प्रूफ जरूर लेकर जाना और जो अनक्लेम (unclaimed deposit) पैसा है आप उसको वहां पर क्लेम (claim) करवा सकते हो.

Udgam Portal kisne launch kiya ( उद्गम पोर्टल किसने लांच किया )

Udgam Portal भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने, 1 सितम्बर 2023 को लॉन्च किया है. मृतु हुए बुजुर्ग लोगो का किन बैंकों में पैसा जमा है उसकी खोज के लिए बनाया गया हैं (Unclaimed Deposits).
Udgam Portal has been launched by the Reserve Bank of India (RBI) on 1 September 2023. It is designed to find out in which banks the money of deceased elders is deposited (unclaimed deposits).

udgam portal link

आप गूगल पर Udgam Portal सर्च करोगे या https://udgam.rbi.org.in/ को सर्च करोगे तो आप को सबसे पहले ही आपको आरबीआई (RBI) की वेबसाइट दिख जाएगी.

udgam portal launch date

(1 September 2023)

आप को हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें जरुर बताये कमेन्ट कर के और अपनी राय (नसीहत ) जरुर दे ..
अगर आप को इससे कुछ मदद मिली हो तो इसे
अपने दोस्तों के पास
अपने परिजनों के पास
अपने पहचान के लोगो के पास
जरुर भेजे.

धन्यवाद…….

1 thought on “Udgam Portal : अब मृत्यु हुए बाबा दादा परदादा का भी पैसा निकाल सकते हो जो उन्होंने मरने से पहले जमा किये थे”

Leave a Comment