जी हां अगर आप गांव के सदस्य हैं और आपका काम है खेती-बारी करना और आप चाहते हैं इसके साथ-साथ आप पैसे भी कमा सके तो आज आपको बताने वाले हैं एक ऐसे पेड़ के बारे में जिसे आप अपनी खाली जगह पर या खेत के किनारे मेढ़ी पर या फिर पंपसेट के खाली स्थान पर लगाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं
Poplar tree (पॉपुलर पेड़) की खेती (Poplar Tree Farming)
जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं Poplar Tree (पॉपुलर पेड़) की खेती के बारे में इस पेड़ को लगाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसे आप अपने खेत के मेडी पर या फिर सिंचाई के नाली के दोनों तरफ इस पेड़ को लगाकर एक अच्छी कमाई कर सकते हैं। गाँव में इस पेड़ को लोग सहगवन के नाम से जानते हैं
इसे भी पढ़े…. Business ideas I : अब आप हर महीने 60,000 की कमाई कर सकते हैं, अपने गांव या शहर के अलग-अलग जगह से शुरू करे
इस Poplar tree (पॉपुलर पेड़) का क्या काम है (what is the use of this tree)
अब आप सोच रहे होंगे कि इस पेड़ का क्या काम है कि इससे इतना लाभ होगा तो दोस्तों आप बिल्कुल चिंता मत करिए हम इसीलिए इस पोस्ट को तैयार किय हम आपको पूरी जानकारी देंगे चलिए जानते हैं इस पेड़ से क्या काम है जिससे किसान अच्छा पैसा कमा सकते हैं दोस्तों इस पेड़ का इस्तेमाल पेपर बनाने में किया जाता है और इसके साथ-साथ हल्की प्लाईवुड चपस्टिक्स बॉक्स माचिस की तीली बनाने के लिए इस पेड़ का उपयोग होता है इस पेड़ की खेती से आपको मोटी कमाई हो सकती हैं।
इस Poplar tree (पॉपुलर पेड़) की प्रजाति
ICAR की रिपोर्ट के मुताबिक Poplar tree (पॉपुलर पेड़) की प्रजाति अनेक प्रकार की है जैसे L51, L74, L188, L247, G3, G48 आदि
इस Poplar tree (पॉपुलर पेड़) को लगाने का सही समय
अब हम इस पेड़ के फायदे आपको बता दिए हैं तो आप लोग सोच रहे होंगे कि अब इस पेड़ को लगाना कब है तो दोस्तों हम आपको इस पेड़ को लगाने का महीना भी बता देते हैं इस पेड़ को अच्छी तरह से पैदावार मिल सके इसके लिए इसे फरवरी मार्च के महीने में इस पौधे को लगाना सही समय माना गया है क्योंकि इस समय हल्की-हल्की ठंडी होती है जिससे इस पेड़ को अच्छी ऊर्जा मिलती है
इस Poplar tree (पॉपुलर पेड़) की रोपाई करने का तरीका
जैसे कि हमने आपको शुरू में ही बताया था कि इसे पानी के नाली के आस – पास ही लगाये क्योंकि इसमें पानी की अधिक मात्रा लगती है यह गहरी उपजाऊ वाले जगह पर अच्छे से होता है इसमें अच्छा जल निकासी का होना जरूरी है इसे पहले उगाने के लिए उसके छोटे पौधे को लगा सकते हैं उसके बाद से थोड़ा बड़ा हो जाए तो इसके पौधे को आप वहां से निकाल कर एक पानी वाले स्थान पर ले जाकर लगा सकते हैं जहां पर पेड़ को पूरा पानी मिले और पेड बेहतर हो सके क्योंकि इसमें पानी की अधिक मात्रा लगती है
उसके बाद सबसे जरूरी काम होता है इसमें कीटनाशक से बचने के लिए दवाई का प्रयोग करना कैप्टॉन या डायथेन( 0.3% ) दे ताकि रोगों से बचाव रहे पौधे को 3 फीट गहरे गड्ढे खोदकर ऊपर की आधी मिट्टी में गोबर की सदी गली खाद मिलाकर भरे और पूरा पानी डालें इस पेड़ पर लगाने के लिए एक दुसरे के बीच में 10 फीट की दूरी की जगह हो
Poplar tree (पॉपुलर पेड़) के कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी
इस Poplar tree (पॉपुलर पेड़) की खास बात यह है कि यह बहुत हल्की होती है और हल्की चीज बनाने के लिए उसका प्रयोग होता है जैसे माचिस की तिल्ली, प्लाई बोर्ड, दरवाजे बोर्ड, बोर्ड कमर्शियल, और डोमेस्टिक फर्नीचर, और सेटिंग लाइव, में इसका प्रयोग किया जाता है इसके साथ-साथ इसका उपयोग क्रिकेट, बल्ला, विकेट, कैरम बोर्ड, और गोटिया, इन सभी चीजों को बनाने के लिए भी इस पेड़ का उपयोग होता है।
मुनाफा Poplar tree (पॉपुलर पेड़) का
इस Poplar tree (पॉपुलर पेड़) की लकडिया लगभग 800 से ₹1000 प्रति कुंटल में बिकती है इससे Poplar tree (पॉपुलर पेड़) की खेती में एक बात पेड़ लगाने के बाद 5 से 7 साल का गैप होता है उसके बाद आप इस पेड़ को बेच सकते हैं इस पेड़ को एक एकड़ में 3000 पौधे लगाए जा सकते हैं।
2 thoughts on “Poplar Tree: यह पेड़ आपको बनाएगा करोड़पति जाने इस पेड़ का नाम और इसको लगाने का तरीका”