5 Business Ideas For 2024 : How To Start Business With Zero Investment

5 ऐसे Business Ideas जो कि आपको रातों-रात करोड़पति बना सकते हैं बिजनेस Business Ideas को सुरु करते है 1-1 कर के ठीक है तो आप सब हमारे साथ इस ब्लॉग में पूरा बने रहिये इसमे आप को पाचवे business ideas को थोडा ध्यान से समझना होगा जो आप के लिए बहुत ही ज्यादा फायदे का business हैं  बहुत ही आसान Business Ideas है ये तो चलिए सुरु करते है.

  • सबसे पहला Business Ideas पेंट का है. (The first business Ideas is that of paint.)

पहला Business Ideas है पेंट का अब आप ये सोच रहे होंगे कि क्या हमें पेंटर बन जाना चाहिए और लोगों की दीवारों पर पेंटिंग करना शुरू कर देना चाहिए. ऐसा नही है। हम आप को एक कहानी के मध्यम से समझाते है एक लड़का पप्पू था उसके परिवार वाले बोलते है बेटा तू बड़ा हो गया है शादी कर ले और एक घर लेले पप्पू सबसे पहले अपने परिवार की बात सुनता है और एक बिल्डिंग के अंदर एक फ्लैट खरीदता है। बिल्डिंग लेने के बाद उसकी पत्नी बोलती है

की आप इस घर को पेंट करा दीजिये अच्छा लगेगा उसकी पत्नी ऐसा कहती है और अपनी पत्नी के अनुरोध पर वह अपने घर के अंदर फिर से पेंट करवाता है। और कुछ समय बाद उसका बच्चा होता है, फिर उसके छोटे बच्चे उसके घर की आधी दीवारों को पेंट करके एक किला बना लेते हैं मतलब की अब उसके घर का कलर अब बिलकुल ख़राब हो गया था और फिर पपू से उस ख़राब पेंट को छुपाने के लिए कहते हैं।

क्यों की अपने परिवार और रिश्तेदारों के बीच अपना भौकाल रुतबा बरकरार रखने के लिए वह अपने घर की पेंटिंग करवाते हैं, लेकिन पेंटिंग कराने के बाद भी 10 साल बाद उनके घर की दीवारों की गुणवत्ता खराब हो जाती है, इसलिए वह चिंतित हो जाते हैं। आइए इसे फिर से रंग दें। , वह अपने घर को फिर से पेंट करता है इसके अलावा फ्लैट खरीदने के 10 साल बाद और करीब 15-20 साल बाद वह अपने घर में पेंट करवाते हैं क्योंकि उन्हें अपने बेटे की शादी करनी होती है,

फिर शादी के बाद उनका बेटा भी फ्लैट खरीदता है और बाद में यही प्रक्रिया दोहराई जाती है। जाती है। इसकी शुरुआत से होती है, आज के समय में हर Business में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है और हर Business की मांग बढ़ती जा रही है। ऊपर से लोग आकर उनका रोजगार छीन रहे हैं, लेकिन पेंट एक ऐसा Business है जिसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है. अगर ऐसा हुआ और आप ये Business Ideas भविष्य शुरू हो गया तो आप जीवन भर पैसा कमाते रहेंगे।

  • दूसरा Business Ideas तंबाकू का है. (The second business Ideas is of tobacco.)

दूसरा Business Ideas हैं तम्बाकू का, इसमें सिगरेट की तरह तम्बाकू पीना और गुटके की तरह तम्बाकू चबाना भी शामिल है, जिसे खाकर आज के सुपरस्टार अपनी जीभ भगवा कर रहे हैं। मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं जो इस Business में काम कर रहे हैं। मैं ज्यादा कुछ नहीं बताऊंगा, लेकिन आपको बता दूं कि अगर आप इस Business में पैसा कमाते हैं तो आप रोल्स-रॉयस या प्राइवेट जेट भी खरीद सकते हैं। हालाँकि लोग तम्बाकू के बारे में बहुत सारी बुरी बातें कहते हैं, तम्बाकू पूरी दुनिया में बहुत लोकप्रिय है।

गाँव में लोगों को सस्ती नसा उपलब्ध कराकर एक बड़ी समस्या का समाधान भी करता है और दुनिया के नसेड़ी लोगो को ऊपर भेजने का कार्य भी करता है (इस शब्द का प्रयोग केवल मजाक के लिए किया गया हैं कृपया इसे दिल पे न ले )ऊपर भेजकर दुनिया  पर से बोझ बनने का काम ख़त्म करता है क्योंकि गाँव में ही उच्च वर्ग के लोगों के पास यह अच्छा है। गुटखा कोई चमत्कार से कम नही है आप इसकी बहुत आलोचना करते हैं,

लेकिन ये बताइए कि गांव का रामू, जो दिल्ली में गुटखा बेचकर ₹300 कमाता है, वो गांव में जाकर हर दिन ₹300 की शराब कैसे पी सकता है? तो आपको पता चल जाएगा कि उच्च वर्ग के व्यक्ति के लिए ये सब चमत्कारिक रूप से काम नहीं करता है। एक सामान्य व्यक्ति को यदि शराब पीकर नशा करना हो तो उसे क्या करना चाहिए? अब सुनिए, अगर किसी व्यक्ति को शराब पीनी है और नशा करना है तो कम से कम उसे ₹40 का एक पव्वा और साथ में ₹10 का आरामदायक चकना भी चाहिए

और अगर उसे पूरे दिन टॉप गियर और जोश में रहना है तो उसे यह सब चाहिए होता है। दिन में तीन-चार बार यानी शराब का नशा करना पड़ता है, रोजाना का खर्च कम से कम 100 से 150 रुपए तक होता है, लेकिन देखिए तंबाकू कितनी सस्ती है, अगर किसी को गुटखा खाकर नशा करना है तो उसे तंबाकू की ओर जाना होगा कोने पर खरीदारी करें.

दुकान पर उसे ₹5 में गुटखा मिलेगा और दुकान मालिक उसे फ्री में ब्लैक भी देगा क्योंकि दुकान मालिक अपने ग्राहक की लंबी उम्र के लिए उसका भला करना चाहता है और फिर उसे बस उस गुटखे को अपने मुंह के अंदर डालना होगा और फिर वह पूरा दिन अपने मस्ती में मस्त रहेगा. एक छोटा गुटखा की दुकान आसानी से 50 हजार रुपये प्रति माह कमा सकता है और जो लोग इस Business में छोटे-मोटे गेम खेलते हैं वे 5 से 10 लाख रुपये प्रति माह आसानी से कमा सकते हैं।

तीसरा Business Ideas हैं अल्कोहल यानी कि दारू का अगर आप अपने पास वाले ठेके पर जाते हो तो आपको पता चलेगा कि जो ठेके का मालिक है उसके पास में फॉर्च्यूनर है बहुत ही बड़ी उसने कोठी डाल रखी है यानी कि उसके पास में घर गाड़ी घोड़ा सब है अल्कोहल से रिलेटेड आप कोई भी Business करो उसमें आपका फायदा होगा ही जो लोग अल्कोहल को बनाते हैं वह भी मोटा पैसा छापते हैं और जो लोग अल्कोहल को बेचते हैं

वह भी मोटा पैसा छापते हैं इसमे देखा जाये तो दो तरीके के कस्टमर होते हैं पहले होते हैं वह लोग जो भी पियक्कड़ होते हैं जिनको दारू चाहिए चाहिए होती है दारू के बिना उनका गुजारा होता ही नहीं है और दूसरे इनके कस्टमर होते हैं जो 18 से लेकर 24 साल के लड़के होते है जो कभी कभी अपने दोस्तों के साथ पार्टी के नाम पर दारू छलकाते है जो यंग लड़के आज के समय में सिर्फ कल देखने के लिए पी रहे हैं वह आने वाले समय में पियक्कड़ बनने वाले हैं

और इस बिजनेस की सबसे मजेदार बात बताएं क्या है कि अगर किसी भी पियक्कड़ इंसान की 70 से 80 साल की उम्र में दारू भी पीकर मौत भी हो जाती है तो तब तक उसका बेटा और पोता पियक्कड़ बन जाते हैं और पक्के कस्टमर बन जाते हैं यानी कि इसमें एक इंसान जाता है तो दो इंसान लाता है यानी कि यह बिजनेस भी अगले 50 सालों तक चलने वाला है इस बिजनेस में अगर इन्वेस्टमेंट बड़ी लगती है तो इसमें रिटर्न भी तगड़ा बनता है

इसे भी पढ़े…Theka Licence : शराब का ठेका खोल कर अब आप भी कर सकते हैं लाखों की कमाई और जाने कैसे मिलता हैं Liquor license

  • चौथा Business Ideas है प्रॉपर्टी का. (The fourth business ideas is of property.)

चौथा Business Ideas है प्रॉपर्टीज का जो लोग फ्लैट में रहते हैं और रेंट भरते हैं वह सोचते है कि बस हमारे पास में अपना फ्लैट हो और जिन लोगों के पास में अपना घर है वह सोचती है कि हमारा अगला घर इससे भी बड़ा हो 99% लोग अपनी पूरी जिंदगी इसी के लिए मेहनत करते हैं कि वह पहले से बड़े घर में रहे ज्यादातरलोग सिर्फ इसलिए मेहनत करते हैं अपनी पूरी जिंदगी की जो अगला घर ले वह पिछले वाले से बड़ा हो और प्रॉपर्टीज का बिजनेस करके आप ऐसे लोगों का फायदा उठा सकते हो प्रॉपर्टी के बिजनेस के अंदर फायदा यह है कि इसमें नुकसान होने के चांसेस लगभग ना के बराबर होते हैं

क्योंकि इसमें नुकसान होगा ही क्या अगर आपने जमीन खरीद ली तो ऐसा तो है नहीं कि कल को कोई इंसान जाकर रहेगा कि अब से दुनिया के अंदर जमीन डबल हो जाएगी अगर प्रॉपर्टी का रेट किसी चीज की वजह से गिरवी जाता है तो कुछ ही सालों के अंदर वह रिकवर हो जाता है और पहले से भी कई गुना हो जाता है अब आपको हो गई कि हमारे पास में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए या फिर प्रॉपर्टी का बिजनेस करने के लिए 50 लाख करोड़ 2 करोड़ रूपया नहीं है

तो मैं आपको ऐसा करने के लिए क्यों कह रहा हूं कि आप प्रॉपर्टी का Business करने के लिए प्रॉपर्टीज को खरीदो आप प्रॉपर्टीज की डील भी करवा सकते हो आप के पास अगर पैसा नही है तो आप खरीदने बेचने के बजाय उससे डील कर के दुसरे को बेचवा सकते हो और अपना कमिसन कमा सकते हो  बहुत सारे लोग प्रॉपर्टीज की डील करवाते हैं यानी कि उसे इंसान को मिलवाते हैं जो कि इंसान प्रॉपर्टी खरीदना चाहता है और उसे इंसान को मिलवाते हैं

जो की प्रॉपर्टी बेचना चाहता है इन दोनों की डील करवा कर अपना 2% से लेकर 5% आते हैं जो कि इंसान प्रॉपर्टी खरीदना चाहता है और उसे इंसान को मिलवाते हैं जो की प्रॉपर्टी बेचना चाहता है इन दोनों की डील करवाकर अपना 2% से लेकर 5% का कमीशन लेते हैं यानी कि अगर ऐसे उन्होंने एक करोड़ का फ्लैट बेचावा दिया तो उनके 2 से लेकर पांच लाखों रुपए बन जाएंगे और प्रॉपर्टी की डील्स करवाना एक ऐसा काम है

जिसके लिए ना तो एक्सपीरियंस चाहिए ना ही कोई डिग्री चाहिए और ना ही इसमें को बड़ा इन्वेस्टमेंट लगता है अब  यह समझोगे 10 महीने काम करके और डेली एफर्ट डालकर आप एक फ्लैट नहीं बिक सकते हो अगर आपने 10 महीने काम करके एक फ्लैट बिक दिया एक करोड रुपए का और उसमें आपका 5% का कमिश्नर बन गया तो आपको मिल जाएंगे ₹500000 और 10 महीने के हिसाब से आपकी महीने की कमाई हो जाएगी ₹50000 की और अगर आपके पास में इकट्ठा पैसा बड़ा है

तो आप एक कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी कर छोड़ दो जब तक पूरी दुनिया खत्म नहीं होगी ना तब तक यह बिजनेस चलेगा क्योंकि इसमें करना कुछ नहीं होता बस अपनी प्रॉपर्टी को किराए पर देना होता है आपने एक बार अपनी प्रॉपर्टीको या फिर दुकान को किराये पर दे दिया तो बाद में जिस इंसान ने किराए पर लिया है

उसका भले कुछ ही हो भले उसे मुनाफा हो या फिर नुकसान हो अपने आप बिज़नेस बदलते रहेंगे और हमेशा टाइम के साथ में चेंज होते रहेंगे जिस इंसान को बिजनेस में नुकसान होगा वह दुकान छोड़कर जाएगा और जिस इंसान ने अगला बिजनेस करना होगा वह दुकान में आएगा इस तरह से आप का पैसे से पैसा बनने लगेगा (तो कैसा लगा मेरा आईडिया चलिए आगे बढ़ते है.)

  • पांचवां Business ideas (Fifth Business Ideas)

पांचवां Business ideas अगर सामने वाला व्यक्ति सहमत हो जाता है तो अब आप उस व्यक्ति के लिए वह काम करें, लेकिन वह काम आप खुद नहीं करते, बल्कि लोगों से वह काम करवाते हैं. यह आपके लिए थोड़ा जादुई हो सकता है, तो चलिए इसे आज़माते हैं। आइए एक उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिए आपके पास एक ड्रॉप सर्विसिंग कंपनी है और आप वीडियो एडिटिंग करते हैं। मान लीजिए एक बड़ी कंपनी चाहती है

कि आप एक विज्ञापन बनाएं और उसे संपादित करवाएं। इसके लिए वह कंपनी आपसे 10 मिनट की एडिटिंग के लिए ₹ चार्ज करेगी। अगर वह आपको 10000 रुपये ऑफर करे तो आप क्या करेंगे, वह प्रोजेक्ट ले लेगी और फिर दूसरे लोगों से प्रोजेक्ट दिलवाएगी। मान लीजिए कि आपने एक फ्रीलांसर या वीडियो एडिटर को काम पर रखा है, अब आपने खुद उससे वीडियो एडिटिंग के लिए 10000 रुपये चार्ज किए हैं।

लेकिन अगर आप यही काम किसी से ₹7000 में करवा लेते हैं तो बाकी ₹3000 आपका मुनाफ़ा बन जाएगा और इस बिज़नेस की सबसे दिलचस्प बात यह है कि आपको खुद कुछ नहीं करना है, आपको बस ऐसे ग्राहक ढूंढने हैं जिन्हें किसी चीज़ की ज़रूरत हो। सर्विस और आज के समय में यह बिजनेस काफी डिमांड में है क्योंकि हर व्यक्ति को ऑनलाइन सर्विस की जरूरत होती है, चाहे वह वीडियो एडिटिंग हो, कंटेंट राइटिंग हो, वेब डेवलपमेंट हो या ग्राफिक डिजाइनिंग, इसके लिए आपको बस एक क्लाइंट की जरूरत है जो यह काम कर सके।

यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या आप इन प्लेटफॉर्म पर अपने विज्ञापन चला सकते हैं और यह कैसा व्यवसाय है जिसमें आप केवल तीन महीने काम करने के बाद भी प्रति माह एक लाख की आय तक पहुंच सकते हैं और इस व्यवसाय के लिए कई शब्द हैं इसका मतलब यह है कि इस बिजनेस में आप एक जगह रुकते नहीं हैं, बल्कि आप इसे स्केल कर सकते हैं और अपने बिजनेस को जितना चाहें उतना बड़ा बना सकते हैं। मैं ऐसे लोगों को भी जानता हूं जो ड्रॉप सर्विसिंग करके प्रति माह 20-30 लाख रुपये कमाते हैं और कुछ लोग प्रति माह 1 करोड़ रुपये से अधिक भी कमाते हैं।

Leave a Comment